Darbhanga News: दरभंगा. नगर पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया. बैठक में एसडीपीओ टू समेत संबंधित थानाध्यक्ष शामिल थे. नगर पुलिस अधीक्षक ने थानावार पूर्व से लंबित कांड, सितंबर माह में प्रतिवेदित कांड, सितंबर माह में निष्पादित कांड की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या आदि की समीक्षा की. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम, पता और उनके द्वारा किए गए अपराधों का विवरण गुंडा पंजी में अद्यतन करने काे कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

