8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: इसी सत्र की परीक्षा में शामिल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बच्चे, सकरी-धरौड़ा पथ किया जाम

Darbhanga News:छात्रों ने इसी सत्र में परीक्षा देने की मांग को लेकर सोमवार को नारायणपुर चौक के नजदीक सकरी-धरौड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया.

Darbhanga News: मनीगाछी. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने इसी सत्र में परीक्षा देने की मांग को लेकर सोमवार को नारायणपुर चौक के नजदीक सकरी-धरौड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया. 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं का कहना था कि प्रभारी एचएम की गलती का खामियाजा हम छात्र क्यों भुगतें. छात्रों को इसी सत्र में परीक्षा में सम्मिलित किया जाय. इसी मांग को लेकर छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलते ही सीओ रविकांत, बीपीआरओ सह बीइओ अशोक कुमार, नेहरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल-बल पहुंचे. छात्रों को समझाया. इसके बाद बच्चों ने जाम समाप्त किया. सीओ ने बताया कि बच्चों को आश्वासन दिया गया है कि वरीय अधिकारियों के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि इसी सत्र में परीक्षा में सम्मिलित हो जाय. ज्ञात हो कि इस स्कूल के प्रभारी एचएम ने बच्चों से शुल्क लेने के बावजूद बिहार बोर्ड में जमा नहीं कराया. इस कारण 352 बच्चों को 10 जनवरी से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा तथा दो फरवरी व 17 फरवरी से होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्गत नहीं हो पाया है. सभी बच्चे इसी सत्र में परीक्षा देने पर अड़े हुए हैं. दूसरी ओर जाम से पहले विधायक राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल विद्यालय पहुंचे. 10वीं व 12वीं के बच्चों से बात की. बताया कि सभी बच्चे इसी सत्र में परीक्षा में सम्मिलित हों, इसके लिए उपर स्तर तक बात की जा रही है. ऐसा संभव नहीं हुआ तो स्पेशल परीक्षा में सभी बच्चों को सम्मिलित कराया जायेगा. हालांकि बच्चे इसी सत्र में मुख्य परीक्षा में सम्मिलित कराने की मांग पर अड़े रहे. बाद में विधायक ने समर्थकों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सह छात्रावास का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने एचएम एवं वार्डन को पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ मीनू के अनुसार पौष्टिक एवं स्वच्छ आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, भाजपा के चंदन कुमार झा, अब्दुल कलाम, भोला पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel