बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान व दरभंगा ग्रामीण विस के एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में की मतदान की अपील जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी थे मौजूद बेनीपुर/कुशेश्वरस्थान/मनीगाछी. चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण दो दिनों से विकराल हुए मौसम ने चुनावी सभा में अड़ंगा डाल दिया. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को रोड शो कर राजग समर्थित जदयू उम्मीदवारों के लिए वोटरों से मतदान की अपील की. विपरीत मौसम के बावजूद सीएम के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा था. बड़ी संख्या में लोग निर्धारित आयोजनस्थल पर जमे रहे. अचानक कार्यक्रम के स्वरूप में हुए फेरबदल के कारण प्रशासन को इस ठंड हुए मौसम में भी पसीना बहाना पड़ा. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद थे. बेनीपुर में रोड शो के तहत मुख्यमंत्री का काफिला लगभग 2.45 बजे पहुंचा. मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे जमी थी. मुख्यमंत्री बूंदाबांदी के बीच कुछ क्षण के लिए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे. एनडीए प्रत्याशी डॉ विनय कुमार चौधरी को पाग-चादर पहनते हुए लोगों का अभिवादन किया. चौधरी को विजय श्री दिलाने की अपील की. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर बेनीपुर मुख्य सड़क से जुड़नेवाले सभी सम्पर्क पथ को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद गोपालजी ठाकुर सहित एनडीए के स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के लुल्हवा चौक से ब्रह्मपुर सकरी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो लगभग 3.30 बजे निकला. यह नेहरा, राघोपुर, दहौरा, ब्रह्मपुर, सकरी तक गया. इस दौरान गाड़ियों का काफिला साथ चलता रहा. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे खड़े लोगो का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार किया. बारिश के बावजूद हजारों की संख्या लोग मौजूद थे. सीएम के काफिले के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, दरभंगा ग्रामीण विधान सभा के जदयू उम्मीदवार राजेश कुमार मंडल उर्फ ईश्वर मंडल सहित एनडीए के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. सकरी के बाद सीएम का काफिला मधुबनी के लिए निकल गया. इधर, कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा के बेर चौक पर सीएम ने रोड शो कर लोगों से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मुख्यमंत्री कुमार व जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा समस्तीपुर के रोसड़ा से सड़क मार्ग से दोपहर 2.25 बजे बेर चौक पहुंचे. सीएम ने गाड़ी से बाहर निकल कर लोगों का अभिवादन किया. कुशेश्वरस्थान विधानसभा के जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार को विजयी माला पहनाया. इसके बाद सीएम पैदल रोड शो कर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान मैवी निवासी की 50 वर्षीय महिला देवसुन्दरी देवी ने सीएम से कहा कि हम महिला आहीं के वोट दय के फेर से मुख्यमंत्री बनाएब. इसपर मुख्यमंत्री ठहाका लगाकर हंस पड़े और महिला का अभिवादन किया. कहा कि सभी लोग मिलकर वोट देकर जिताइये. इसी बीच कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कुछ लोगों ने सुघराईन गांव में रोड की मांग की. इधर, सीएम के रोड शो को लेकर दोपहर 12 बजे से ही बेर चौक पुलिस छावनी में तब्दील रहा. सुरक्षा को लेकर एसपीजी, एसपी, एसडीओ खुद कमान संभाले हुए थे. मौके पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष संजीव झा, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, मुखिया राजीव कुमार झा, मो. मुजीब, बादल सिंह, घूरन झा, कुुशेश्वरस्था पूर्वी के जदयू अध्यक्ष राजेश कुमार राय, मुखिया छेदी राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, प्रकाश झा सहित कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

