20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए चंद्रधर मल्लिक

Darbhanga News:जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रधर मल्लिक एवं महासचिव पद पर कृष्ण कुमार मिश्र ने जीत हासिल की.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रधर मल्लिक एवं महासचिव पद पर कृष्ण कुमार मिश्र ने जीत हासिल की. कृष्ण कुमार मिश्र ने दोबारा इस पद पर विजय हासिल की है. जीत की आधिकारिक घोषणा सभी पदों के। लिय डाले गए मतों की गिनती के बाद की जाएगी. गिनती देर रात तक जारी है. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र नारायण झा ने बताया कि मतगणना का कार्य चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर चंद्रधर मल्लिक ने 505 मत प्राप्त किये, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अम्बर इमाम हाशमी को 350 मत मिले. महासचिव पद के लिए कृष्ण कुमार मिश्र को 635 जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव रंजन ठाकुर को 413 मत प्राप्त हुए.

विश्वास पर उतरेंगे खरा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक एवं महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र समेत उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी. अधिवक्तागण एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार कर रहे थे. पराजित प्रत्याशी समर्थकों के साथ हार की समीक्षा करते देखे गए. विजयी उम्मीदवारों ने मिलकर एसोसिएशन के विकास का संकल्प लिया. नव निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जिस आशा व विश्वास के साथ उन्हें प्रतिनिधि चुना है, उसपर वे खरा उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel