Darbhanga News: हायाघाट. विवाह पंचमी पर प्रखंड क्षेत्र के सभी ठाकुरबाड़ी में सीताराम विवाह उत्सव मनाया गया. इस दौरान सभी मंदिरों से भजन की रसधारा बहती रही. इसकी तैयारी दो दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो गयी थी. मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. प्रखंड क्षेत्र के पौराम मकसूदपुर, घोषरामा, हायाघाट बाजार, बलहा, पिपरौलिया, मझौलिया, गोरापट्टी, सहोरा, अनार समेत अन्य मंदिरों में शाम को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मझौलिया ठाकुरबाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बरात की शोभायात्रा निकाली गयी. साथ में भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया. इस बार अयोध्या में राम मंदिर के शिखर धर्म ध्वजा के फहराने को लेकर लोगों में और ज्यादा उत्साह और भक्ति की भावना प्रबल देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

