Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रेमजीवर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग एवं सीडीपीओ कुमारी सरिता रानी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कहा गया कि बेटी श्राप नहीं, बल्कि वरदान साबित हो रही है. बेटियां देश के बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर देश का गौरव व स्वाभिमान बढ़ा रही हैं. इस दौरान सीडीपीओ ने छात्राओं को टी-शर्ट, टोपी, छह बैग किट व छह स्पोर्ट किट प्रदान किया. साथ ही इसी गांव केीपांच महादलित बच्ची के माताओं को बेबी किट दिया गया. मौके पर विद्यालय की एचएम अनुप्राण कुमारी, पर्यवेक्षिका यशोदा कुमारी, तरन्नुम रब्बा, आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी, ममता कुमारी समेत शिक्षिका व छात्रा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

