Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी में ईंट भट्ठा के समीप बुधवार को कार ने बुलेट बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मोरो थाना के सरैया रतनपुरा निवासी रौनक इस्लाम के पुत्र अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर से जा रही बैगन आर कार व भीगो दरभंगा से रतनपुरा जा रही बुलेट बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन एनएच-27 से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये. एसआइ विजय शंकर चौधरी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बुलेट पर सवार युवक को मृत अवस्था में गड्ढे से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. कार चालक मौके पर मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार दो लोग भी जख्मी हुए थे. वे किसी तरह घटनास्थल से फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

