Darbhanga News: दरभंगा. अतिक्रमणमुक्त अभियान के तीसरे दिन बुधवार को दरभंगा जंक्शन रोड में प्रशासन ने अभियान चलाया. अस्थायी दुकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया. इस दौरान लोगों की जमा भीड़ के कारण रह-रहकर लग रहे जाम को पुलिस बल खाली कराते रहे. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारी विरोध भी दर्ज कराने से नहीं चूक रहे थे. हालांकि उस विरोध का प्रशासन पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिखा. कार्रवाई जारी रही. जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे स्वयं सामान हटा स्थल को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए निगम स्तर से माइकिंग करायी जाती रही. कार्रवाई स्टेशन व शास्त्री चौक रोड में की गयी. बता दें कि स्टेशन रोड व शास्त्री चौक रोड से सुबह होने के साथ ही वाहन चालकों से लेकर राहगीरों को निकलने के लिए नित्य कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. दुकानदार धूप और बरसात से बचने के लिए सडक के आगे छांवनी डालने से लेकर प्रतिष्ठान के सामने ग्राहकों के वाहनों का पार्क कराने से भी बाज नहीं आते. हरी सब्जियां व फल आदि के विक्रेताओं व ग्राहकों की भीड़ के कारण मूल सड़क की चौड़ाई सिकुड़ गली रोड में तब्दील हो जाती है. इस कदर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है कि स्कूल व नौकरी-पेशा वालों के लिए आगे बढ़ना लोहे का चना चबाने जैसा हो जाता है. इस अतिक्रमणमुक्ति अभियान को लोग सराहने के साथ ही लगातार जारी रख समस्या से निजात मिलने की बात कह रहे थे. इस अभियान से दूसरे मार्ग के अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. कुछ व्यवसायियों ने सरकारी जमीन पर बना रखी छपरी को हटा लिया है. अभियान प्रशासन व नगर निगम ने संयुक्त रूप से चला रखा है.
अतिक्रमणमुक्ति अभियान के विरुद्ध संघ आज निकालेगा मार्च
दरभंगा. जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई. जिला सचिव महेश साह की अध्यक्षता में बेंता चौक निकट शहर में चल रहे अतिक्रमणमुक्ति अभियान की निंदा की गयी. इसके विरुद्ध 27 नवंबर को प्रतिवाद व कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य संरक्षक आरके दत्ता ने कार्रवाई को दबंगता पूर्वक गरीबों को तंग तबाह करने और अलोकतांत्रिक एवं गैर कानूनी करार दिया है. कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था तथा टाउन वेंडिंग कमेटी की अनुशंसा के बिना कार्रवाई की गई है. बैठक में शिवनाथ पंजियार, सूरज सहनी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

