Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. स्थानीय बाजार में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार तथा थानाध्यक्ष अंकित चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में सुरक्षा बलों व नगर कर्मियों की टीम के यादव टोल के निकट पहुंचते ही व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गयी. बुल्डोजर को देखते ही दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए. प्रशासन ने यादव टोल से लेकर आंबेडकर चौक, किराना मार्केट, सब्जी चौक, सुतापट्टी रोड हजारी चौक होते हुए धबोलिया तक सड़क के दोनों ओर स्थायी और अस्थायी रूप से किए गए अतिक्रमण को खाली कराया. इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर आर्थिक दंड भी लगाया गया. 28 लोगों से 13 हजार दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. पुलिस बल की मौजूदगी और प्रशासनिक सख्ती को देखते हुए दुकानदारों ने बिना किसी विरोध के सड़क और नाले पर किए गए अवैध कब्जे को तुरंत खाली कर दिया. इस दौरान दिनभर बाजार में स्थिति तनावपूर्ण रही. अतिक्रमणकारियों के बीच भाग-दौड़ का माहौल बना रहा. प्रसाशन ने खाली करायी गयी सड़क व नाले पर दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी. कार्यपालक अधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सब्जी और मछली मंडी के लिए जल्द स्थल चयन कर प्रस्ताव लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

