Darbhanga News: बेनीपुर. डेढ़ माह बाद सोमवार को बेनीपुर मुख्य बाजार के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर चला. विदित हो कि सड़क किनारे सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर दुकान सजा दिए जाने के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सोमवार को नगर व अंचल प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बाजार की अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया. बता दें कि बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया गया था, लेकिन इन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अंतत: पुलिस बल एवं बुल्डोजर के साथ अधिकारियों का दल बाजार में अतिक्रमण हटाने उतर गया. अधिकारियों व पुलिस बलों के साथ जेसीबी-ट्रैक्टर के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वे लोग स्वयं अपने-अपने सामान व घर को हटाने में जुट गये. ज्ञात हो कि बेनीपुर मुख्य बाजार की सड़क किनारे भारत चौक से लेकर आशापुर टावर तक सब्जी समेत अन्य व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने तथा सड़क किनारे स्थायी दुकानदार द्वारा अवैध वसूली के बल पर फुटपाथी विक्रेताओं से दुकान लगवाने के कारण प्रतिदिन लोगों को सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन एक बार फिर सख्ती से पेश आया. अतिक्रमणकारियों के खिलापु बुल्डोजर चलाकर सड़क किनारे से अवैध दुकानों को हटा दिया. हालांकि नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध पहली बार बुल्डोजर एक्शन नहीं किया गया है, डेढ़ माह पूर्व गत 27 नवंबर को भी प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया था, परंतु अधिकारियों के हटते ही पुनः धीरे-धीरे फुटपाथी व्यापारी पूर्व की भांति अपनी दुकान लगाना प्रारंभ कर देते हैं. इसे स्थानीय प्रशासन नजरअंदाज कर देती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक प्रशासन स्थायी रूप से इसपर सख्ती नहीं बरतेगा, बेनीपुर बाजार व आशापुर टावर किनारे जमीन अतिक्रमण का खेल खत्म होने वाला नहीं है. हालांकि इसबार एसडीओ मनीष कुमार झा, एसडीपीओ वासुकीनाथ झा के तेवर तल्ख दिख रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि खाली करायी गयी जमीन पर पुन: अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सीओ शैलेश कुमार, नगर परिषद के योजना विकास पदाधिकारी कुमार संभव, थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस बल व नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

