Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. गैजोड़ी गांव के निकट कोशी नदी की उपधारा में बुधवार को एक नाव डूब गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि नाव पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार कोदरा गांव के निकट से नाव पर सवार होकर यात्री गैजोड़ी गांव आ रहे थे, इसी क्रम में गांव के समीप नदी किनारे पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गयी. नाव पर सवार ग्रामीण मिथिलेश सदा ने बताया कि नाव पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गये. हालांकि दूध व्यवसायी गोपाल यादव, अनिल यादव व अमर यादव का चार ड्रम दूध पानी में बह गया. वहीं तीन लोगों की बाइक नदी में डूब गयी, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

