Darbhanga News: दरभंगा. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर शनिवार को भाजपाइयों ने जगह-जगह शिवालयों में पूजा-अर्चना कर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत सांसद गोपालजी ठाकुर ने महाराष्ट्र के कादिम्बली स्थिति शिवालय में पूजन किया. कहा कि महमूद गजनी के द्वारा छह-आठ जनवरी 1926 में मंदिर पर हुए हमले तथा इसके खंडित करने की घटना के हजार साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में पूजा की गयी. देश के विभिन्न शिवालयों में सनातनियों ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पूजा-अर्चना कर शंखनाद किया है. यह अवसर हमारी सांस्कृतिक चेतना के जागरण का है. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिवालयों में दीप प्रज्वलित कर ओंकार का जप किया. केएम टैंक में मौके पर सांसद धर्मशीला गुप्ता, विधायक मुरारी मोहन झा, उमेश कुशवाहा, संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, सुजित मल्लिक, मुकुंद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

