Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज के रसायन विभाग की ओर से दैनिक जीवन में कार्बोहाइड्रेट विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता सह आइआइटी, पटना के प्रो. अमित कुमार ने शरीर में ऊर्जा संरक्षण, प्रतिरक्षा प्रणाली, खाद्य पदार्थों में कार्बोहाइड्रेट की विविधता सहित औद्योगिक और औषधीय उपयोग से जुड़े वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि कार्बोहाइड्रेट आधारित जैव-अणु आने वाले समय में चिकित्सा विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं. युवा शोधार्थियों के लिए इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करते हुए उनकी प्रतिभा को संपूर्णता प्रदान करती है.
भागदौड़ भरी जीवनशैली में संतुलित आहार का काफी महत्व- प्रो. चौधरी
मुख्य अतिथि सह विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कार्बोहाइड्रेट के वैज्ञानिक महत्व और उसके संतुलित सेवन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में संतुलित आहार का महत्व और बढ़ गया है, जिसके केंद्र में कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्त्व उपलब्ध हैं. उप कुलसचिव द्वितीय डॉ मनीष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर भविष्य में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
स्वस्थ जीवन के लिए कार्बोहाइड्रेट अत्यंत महत्वपूर्ण- डॉ त्रिपाठी
इससे पूर्व डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि कार्बोहाइड्रेट हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह मानव शरीर की प्रत्येक क्रिया में सक्रिय भूमिका निभाता है. कहा कि व्याख्यान शृंखला का उद्देश्य शोध के प्रति छात्रों में रुचि जगाना और विज्ञान के नवीन आयामों से उन्हें अवगत कराना है.
दो पुस्तकों का हुआ विमोचन
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आईपैक्स-25 पर आधारित प्रो. दिलीप कुमार चौधरी एवं डॉ वीडी त्रिपाठी द्वारा संपादित “बेसिक आइटी टूल्स” तथा भौतिकी विभाग के प्राध्यापक रहे डॉ अजय कुमार ठाकुर एवं डॉ वीडी त्रिपाठी लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया. वहीं कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कन्टेक-25 परीक्षा में अव्वल आए पांच छात्रों को मेडल दिया गया. इससे पूर्व लनामिवि के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी सहित मंचासीन अतिथियों के दीप प्रज्जवलन व छात्र-छात्राओं के स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र, संचालन डॉ निधि झा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ए हरिनाथ ने किया. कार्यक्रम में डॉ शाकिर अहमद, डॉ अनित कुमार, डॉ फहीमुल हसन, डॉ इरशाद अहमद, डॉ गौतम कुमार साह, डॉ पांशु प्रतीक, डॉ आदित्य नाथ झा, शिवशंकर झा, डॉ रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

