Darbhanga News: घनश्यामपुर. लगमा चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवकों की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के धमसाइन निवासी 23 वर्षीय राधेश्याम देव व 21 वर्षीय अखिलेश कुमार देव के रूप में हुई. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दोनों युवक लगमा से रसियारी की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे थे, इसी बीच डीपीएस के निकट बने पुल के डिवाइडर से बाइक टकरा गयी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है