Darbhanga News: दरभंगा. स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 20 साल में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. पहले पीएचसी में मरीजों की संख्या नाम मात्र होती थी. अब सैकड़ों की संख्या में इलाज के लिए लोग पीएचसी पहुंच रहे हैं. मंत्री मेडिकल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि डीएमसीएच परिसर में 14 करोड़ चार लाख की लागत से जीएनएम बेटियों के लिए 260 बेड के महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया है. खुशी इस बात की है कि कोरोना काल में जिन्होंने मरीजों की सेवा की, उनके रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है. मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में 122 नर्सिंग कॉलेज खोला गया है. डीएमसीएच के 1700 बेड के नये भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है.स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को दिया बहुत बड़ा उपहार: संजय सरावगी
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जिले को बहुत बड़ा उपहार दिया है. कहा कि 2005 में पहली बार विधायक बना, तो उस समय हास्पिटल में न डॉक्टर थे, न दवा मिलती थी. हमेशा हड़ताल होता रहता था. अब बहुत बदलाव आया है. इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जिकल भवन में संचालित 10 नए ऑपरेशन थिएटर व ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. ग्रामीण क्षेत्र में 10 एपीएससी और एचडब्लू्यूसी का लोकार्पण किया. प्रखंडों में बनाए जाने वाले 10 एचडब्ल्यूसी का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री मदन सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता, विधायक मुरारी मोहन झा, मिश्री लाल यादव, डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा, अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, संगीता साह, अंकुर गुप्ता, राजीव ठाकुर, अविनाश साह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

