Darbhanga News: दरभंगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विश्व साइकिल दिवस पर समाहरणालय से साइकिल रैली निकाली गयी. जागरूकता अभियान विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) तक चलाया जायेगा. समाहरणालय के सभाकक्ष के पास से छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांगजनों ने रैली निकाली. रैली समाहरणालय से लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, माउन्ट समर स्कूल, रेलवे स्टेशन आदि से होकर कर नेहरू स्टेडियम पहुंची. नेहरू स्टेडियम में सभी प्रतिभागी तथा उपस्थित पदाधिकारियों ने मतदान में भाग लेने तथा पर्यावरण बचाने की शपथ ली. रैली का नेतृत्व जिला स्वीप आइकॉन मणिकांत झा कर रहे थे. वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी और सोनल कुमार महतो भी साइकिल चलाकर अभियान में शामिल हुए. इससे पहले डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है