Darbhanga News: दरभंगा. महात्मा गांंधी शिक्षण संस्थान की दोनों शाखाओं में रविवार को मातृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधी विहार शाखा में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता एवं एचम श्रावणी शिखा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मौके पर एचएम शिक्षा ने माताओं को ममता की मूरत के साथ कुशल प्रशासक बनने के लिए कहा. वहीं बच्चों को मांं के प्रति उत्तरदायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया. मुख्य अतिथि सांसद ने माता जानकी की भूमि मिथिला खासकर दरभंगा को अपनी जन्म, शिक्षा और निरंतर आगे बढ़ने के लिए आभार प्रकट किया. बच्चों पर मोबाइल के कुप्रभाव से अवगत कराते हुए उनके उपयोग पर बढ़ावा नहीं देने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पलक मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन सीसीए प्रभारी अकबा ने किया. संगीत शिक्षक दीपक कुमार झा और ओम प्रकाश सहनी के नेतृत्व में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. दूसरी ओर वाजितपुर शाखा में स्वागत गीत के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लनामिवि शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ निधि वत्स व प्रशासक अजय झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय की समन्वयक सीमा कुमारी द्वारा पाग, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया. मौके पर प्रशासक अजय झा ने मां की ममता एवं दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं डॉ निधि वत्स ने माता के व्यक्तित्व का उदाहरण देवी के तीनों ही रूपों अर्थात सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के रूप में दी. विद्यार्थियों ने कविता पाठ, संगीत, नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के खेल से अतिथियों का मन मोह लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

