जाले. रंगदारी नहीं देने पर जाले बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले युवक को उसी के मोहल्ला निवासी असजद अली उर्फ सूफी ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. जानकारी होते ही घायल के परिजन उसे सीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना शनिवार की देर रात की बतायी जाती है. मामले में पीड़ित युवक की मां साजिया परवीन के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया है कि जाले नगर के असगर अली का पुत्र असजद अली उर्फ सूफी ने उसके पुत्र को नौकरी करने पर पार्टी देने या दस हजार रुपए देने का फरमान जारी किया था. गरीबी की वास्ता देते हुए पैसा देने से इनकार करने पर आरोपित के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने शनिवार की शाम कपड़ा दुकान बंद कर घर लौट रहे पुत्र को घेरकर लोहे की रॉड आदि से पीट-पीटकर हाथ, पैर, कंधे की हड्डी तोड़ दिया. आरोपित ने एक दिन पूर्व दुकान आकर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की धमकी भी दी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है्. इसमें पांच नामजद व पांच अज्ञात शामिल है. पुलिस कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है