Darbhanga News:दरभंगा. डीएमसीएच के 2024 बैच के छात्रों ने तूलिका राज के नेतृत्व में अंग और देहदान के प्रति जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. डीएमसीएच के एनाटॉमी भवन से जुलूस भी निकाला गया. इसमें 2024 बैच के छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए. मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. एसके कर्ण, एचओडी फिजियोलॉजी डॉ विजय सिंह, डॉ भारत कुमार, डॉ सुबोध कुमार, डॉ राधिका रमन, डॉ केके मिश्रा, डॉ प्रणय वर्मा, डॉ वैभव कर्ण, डॉ अर्चना स्नेही, डॉ अर्चना प्रकाश, डॉ युगल किशोर, डॉ रामप्रीत राम, डॉ मनोज कुमार, डॉ एहसान, डॉ सैफी अहमद, डॉ अमोद झा, डॉ कुंदन कुमार तथा पीजी छात्रों ने सहभागिता की. कर्पूरी चौक पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता के बीच अंग व शरीर दान के महत्व काे रखा. पोस्टर प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हिस्सा लिया. नुक्कड़ नाटक में तूलिका राज, खुशबू कुमारी, भाव्या सिंह, सान्या श्रेष्ठा, अनामिका प्रियदर्शी, संस्कृति, दीक्षा, शिवानी कुमारी, रितेश आनंद, स्मृति शर्मा, अनीश कुमार देव, निक्की कुमारी, अयान कृष्णा, अभिषेक कुमार ने भाग लिया. पोस्टर निर्माण में सोनाली रानी, श्रुति कुमारी, अर्चना कुमारी, आरुषि, भाव्या शर्मा, तूलिका राज ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

