दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर की माता और माकपा नेता विजयकांत ठाकुर की पत्नी देवकला देवी नहीं रही. सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव निवासी 90 वर्षीय देवकला देवी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे अपने पीछे चार पुत्र अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, डॉ विनोद ठाकुर और गोपाल ठाकुर एवं दो पुत्री समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गई है. इनके निधन पर बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी, विष्णु कांत चौधरी, संजीव कुमार, अनिल कुमार प्रसाद, सुधीर कुमार चौधरी, मायाशंकर चौधरी, विजय नारायण चौधरी, अनिल कुमार मिश्र, हरेराम साहू आदि ने संवेदना व्यक्त की है.
बज्जिका विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ विंध्यवासिनी सिंह का निधन, शोक
दरभंगा. बिहार राज्य बज्जिका विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ विंध्यवासिनी सिंह का निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन पर बज्जिका विकास परिषद ने शोक व्यक्त किया है. डॉ ओंकार प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ विन्ध्वासिनी सिंह के कुशल नेतृत्व से परिषद लाभान्वित हुआ. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी, अरुण कुमार वर्मा, इंदिरा भारती, डॉ सतीश चन्द्र भगत, अमिताभ कुमार सिन्हा, हरि विलास राय, हरिनारायण सिंह, शंभु शरण मिश्र, राम किशोर सिंह, मनोज सिंह आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

