Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार स्थित रामनगर दुर्गा स्थान के निकट शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मटकोर व पूजा के लिए जा रही महिलाओं पर दूसरे पक्ष द्वारा अचानक हमला कर दिया गया. यह घटना मदरसा रहमानिया रोड के पास घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामनगर दुर्गा मंदिर तालाब के समीप जैसे ही महिलाएं पूजा के लिए पहुंचीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी गणेश सहनी की 45 वर्षीया पत्नी रेणु देवी, दिनेश सहनी की 19 वर्षीय पुत्र विक्की सहनी तथा दूसरे पक्ष से सुपौल बाजार रामनगर निवासी मो. जफीर के 35 वर्षीय पुत्र मो. इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा एक पक्ष से कई महिला-पुरुष भी चोटिल हुए हैं. तीनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया. वहीं कुछ घायलों ने निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. हालांकि बिरौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. रविवार को घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी आलोक कुमार पहुंचे. जायजा लिया. दोनों पक्षों से बात कर घटना के कारणों की जानकारी ली. ग्रामीण एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को डीएमसीएच भेजे जाने की जानकारी भी सामने आयी है. फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना के संबंध में शत्रुघ्न सहनी की ओर से बिरौल थाना में 25 नामजद समेत लगभग 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर प्रभारी एसडीपीओ आशुतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे. प्रशासन ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने और थाना प्रभारी को विशेष निर्देश देने की बात कही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

