Darbhanga News: मनीगाछी. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बुधवार की रात मनीगाछी थाना का निरीक्षण किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, ओडी जांच, हाजत सुरक्षा, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की. साथ ही हत्या, लूट डकैती जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों को फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लगातार वाहन चेकिंग करने, रात्रि गश्ती तेज करने, बैंक, एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष से पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने विभिन्न मामलों के अनुसंधानकों से कांडों की जानकारी ली. नये आपराधिक कानून के अनुसार कांडों की जांच व वैज्ञानिक तथा फॉरेंसिक तरीके से साक्ष्य संकलित करने की बात कही. साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए कहा. कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी. मौके पर थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

