Darbhanga News: दरभंगा. ऐसे सभी विशिष्ट शिक्षकों, जिन्हें वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान गया है, उनको विद्यालय में योगदान की तिथि से एरियल का भुगतान नवंबर के वेतन के साथ किया जाएगा. इस आशय का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने जारी किया है. उन्होंने डीइओ एवं डीपीओ के साथ 18 नवंबर की समीक्षात्मक बैठक की कार्यवाही में कहा है कि एचआरएमएस के माध्यम से अक्तूबर 2025 के वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, इस संबंध में कारण सहित 20 नवंबर तक रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. अपर मुख्य सचिव ने विशिष्ट शिक्षक, जिनका वेतन संरक्षण नहीं किया गया है, उनको पे प्रोटेक्शन दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अनुकंपा पर नियुक्त विद्यालय लिपिक के 964 एवं विद्यालय परिचारी के 136 अर्थात 1100 मामले को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

