दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन शनिवार से 29 मई तक स्वीकार किया जायेगा. आवेदन शुल्क 500 रुपये ऑनलाइन ही जमा करना है. वहीं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 एवं 31 मई को आवेदन स्वीकार किया जायेगा. आवेदक अधिकतम दो जिले एवं पांच कॉलेजों का विकल्प दिया जा सकता है. छात्रों का आवेदन दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के 43 अंगीभूत एवं 35 संबद्ध यानी 78 कालेज के 37 विषयों में उपलब्ध तीन लाख पांच हजार 449 सीट पर नामांकन के लिये स्वीकार किया जायेगा. एक जून को प्रकाशित की जायेगी अस्थायी चयन सूची पहली जून को अस्थायी चयन सूची प्रकाशित की जाएगी. सूची में दो एवं तीन जून तक मेजर सब्जेक्ट और कॉलेज सहित अन्य कोई भी सुधार के लिए आवेदन स्वीकार किया जाएगा. पहली चयन सूची सात जून को प्रकाशित की होगी. प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजो में छात्रों की काउंसेलिंग एवं नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. कॉलेजों को नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक कर लेना होगा. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित होगी दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित होगी. इसके आधार पर पहली से पांच जुलाई तक चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन हो सकेगा. कॉलेजों को नामांकित छात्रों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर आठ जुलाई तक कर लेनी होगी. नामांकित छात्रों की कक्षा नौ जुलाई से आरंभ हो जाएगी. विवि ने पारदर्शी नामांकन व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए चारों जिले में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. आठ विषयों में नामांकन नहीं ले रहे छात्र पिछले कई वर्षों से 37 में से मुख्य रूप से 22 विषयों में ही छात्र नामांकन लेते हैं. पर्शियन, प्राकृत, स्टैटिक्स, अरबी, भोजपुरी, नेपाली, पाली तथा बंगला विषयों में छात्र आवेदन नहीं कर रहे हैं. वहीं सात ऐसे विषय है, जिसमें आवेदकों की संख्या 50 के भीतर रहती है. इसमें मैथमेटिक्स आर्ट्स, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, नाट्यशस्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी साइंस तथा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषय शामिल है. स्नातक स्तर पर जर्नलिज्म जैसा विषय भी है, जिसका संबंधन राज्य सरकार से दो कॉलेजों को करीब दो दशक पूर्व से प्राप्त है, लेकिन नामांकन पोर्टल पर विषय अंकित नहीं रहने के कारण छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, इसके कारण इस विषय में नामांकन नहीं होता है. इस विषय का जिन दो कॉलेजों को संबंधन प्राप्त है उसमें एमएमटीएम कालेज, दरभंगा एवं एमआरएसएम कालेज आनंदपुर शामिल है.
लेटेस्ट वीडियो
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर ऑन लाइन आवेदन आज से
दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन शनिवार से 29 मई तक स्वीकार किया जायेगा.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
