30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : प्रमुख ने सीओ व मनरेगा पीओ की गैरमौजूदगी पर जतायी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रुबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.

Darbhanga : योजनाओं की समीक्षा के साथ मनरेगा की योजनाओं का किया गया चयन Darbhanga : बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रुबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें पिछली बैठक की सम्पुष्टि के साथ आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी, अंचल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, विद्युत, कृषि, पशु, चिकित्सा आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही वर्ष 2025-26 के 15वीं व षष्टम वित्त समेत मनरेगा योजना का चयन किया गया. अध्यक्ष की अनुमति से सभी योजनाओं के उन्नयन की बात कही गयी. इधर बैठक से सीओ एवं मनरेगा पीओ की अनुपस्थिति पर पंस सदस्यों ने आपत्ति जतायी. प्रमुख ने कहा कि बैठक में किसी भी पदाधिकारी को उपस्थित नहीं होना है, तो उन्हें एक सप्ताह पहले ही लिखित रूप से जानकारी देनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर बैठक के दिन अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाने, आंगनबाड़ी में आशा की बहाली में पारदर्शिता बनाये रखने व आवास योजना में कमीशनखोरी पर लगाम लगाने की बात कही. मौके पर बीडीओ अश्वनी कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ तारीक मंजर, एमओ नीतीश कुमार, सीडीपीओ रोमा कुमारी, मुखिया बसंत कुमार झा, सुरेश कामति, अजित चौपाल, चंद्रशेखर झा, पंसस जगदीश पंडित, गंगा प्रसाद साहु व अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel