31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कमलेश हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Darbhanga News:मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू की मौत के बाद गांव में आक्रोश देखा जा रहा है.

Darbhanga News: केवटी. मझिगामा निवासी दयाशंकर यादव के 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र कमलेश कुमार यादव उर्फ गोलू की मौत के बाद गांव में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक के चचेरा भाई गणेश यादव ने बताया कि कमलेश की मौत पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पुलिस रविवार की शाम आयी थी. उसके बाद से नहीं आयी है. मालूम हो कि बदमाश चाकू से कमलेश का गला रेतकर रैयाम-छतवन मुख्य मार्ग पर सकरी थाना क्षेत्र के बलिया दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे विगत 14 मई को मरनासन्न स्थिति में फेंककर भाग गये थे. सकरी पुलिस ने उसे 15 मई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं परिजन उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां 18 मई की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. केवटी पुलिस ने गांव के बगीचे में शव का अंतिम संस्कार अपनी मौजदूगी में कराया. मुखाग्नि मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार यादव ने दी. मृतक के पिता दयाशंकर यादव ने पुलिस से हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है. उन्होंने घटना का उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार पुलिस से लगायी है. इधर इस घटना के मुख्य आरोपित गांव के ही पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्जवल पासवान के घर में रविवार से ही ताला लटक रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमलेश की मौत की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार घर छोड़कर चला गया हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन केवटी पुलिस ने लौटा दिया था. इसके बाद सकरी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें मुख्य आरोपित पूर्व प्रमुख सोनी देवी के पुत्र उज्जवल पासवान को बनाया गया है. इस बाबत सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मझिगामा में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है. वहीं टेक्निकल सेल से भी सहायता लिया जा रहा है. मृतक के परिजनों से फुटेज में दिख रहे युवक की शिनाख्त कराया जा रहा है. पुलिस अनुसंधान सही दिशा में कर रही है. जल्द ही मामला का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel