Darbhanga News: जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर रविवार को गररी व जोगियारा रेल समपार के बीच ट्रेन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध रेलवे लाइन पर चलते हुए जा रहे थे. मृतक की पहचान नगर परिषद वार्ड 16 समधिनियां निवासी स्व. रामस्वरुप मंडल के दामाद के रूप में हुई. बताया जाता है कि वे सपरिवार ससुराल में ही रहते थे. उन्हें एकमात्र पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है. वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीण रेल लाइन के निकट से शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

