Darbhanga news: दरभंगा. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी बीपीआरओ को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को भी राज्य स्तर पर सफल बनाने का प्रयास किया जाये. इसके लिए उन्होंने सभी को ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान के जरिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को प्रेरित करने की बात कही. छोटे- छोटे विवादों का एक दिन में समाधान के साथ लोक अदालत के फायदे बताने का निर्देश दिया.
ली गयी नोटिस के तामिले की जानकारी
वहीं थानाध्यक्षों के साथ बैठक में लोक अदालत संबंधी नोटिस तामिले की जानकारी ली गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि 13 दिसंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आने वाले सप्ताह में आवश्यक रूप से सभी पक्षकारों को नोटिस प्राप्त करा दें. नोटिस चाहे न्यायालय से जारी हो या फिर बैंकों से. कहा कि लोक अदालत उतना ही सफल होगा, जितना नोटिस पक्षकारों तक पहुंचेगा. बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी भी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

