Darbhanga news: दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में वकालतखाना भवन में देश के प्रथम राष्ट्रपति सह संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस मनाया. महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. शुभारंभ वरीय अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा अमर ने डॉ प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि देश के अधिवक्तागण डॉ प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते हैं. पूर्व अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डॉ प्रसाद की प्रतिभा के संबंध में कुछ कहना सूर्य को दिया दिखाने जैसा होगा. अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि राजेंद्र बाबू का दरभंगा से गहरा नाता रहा. कार्यक्रम में अधिवक्ता कपिलदेव झा, कैलाश चन्द्र लाभ, सुशील झा, रमणजी चौधरी, प्रमोद ठाकुर, बैद्यनाथ झा, विष्णुकांत चौधरी, संजीव कुमार, ऋषिकेश ठाकुर, सुधीर कुमार झा, संजय कुमार, मुजीबुर्रहमान, सोहन कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

