10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : लहेरियासराय में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासनिक बुलडोजर

सड़क जाम की प्रमुख वजह अतिक्रमण के विरूद्ध शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासन बुलडोजर चलाया.

सड़क पर काबिज अस्थायी दुकानों को कर दिया गया जमींदोज अतिक्रमणकारी से एक हजार अर्थदंड की भी वसूली

लोहिया चौक से बस स्टैंड मोड़ व विश्वकर्मा मंदिर तक चला अभियान

यातायात थाना, निगम के धावा दल व लहेरियासराय थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

दरभंगा. सड़क जाम की प्रमुख वजह अतिक्रमण के विरूद्ध शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासन बुलडोजर चलाया. इससे लहेरियासराय लोहिया चौक का नजारा बदला-बदला हुआ नजर आने लगा. यातायात थाना, लहेरियासराय थाना व नगर निगम के धावा दल की ओर सड़क पर सजी अस्थायी दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. फुटपाथ से अवैध कब्जा हटाया. सड़क के अतिक्रमित कर अवैध तरीके से दुकान सजा कारोबार करनेवालों के खिलाफ कदम उठाया. इन अवैध दुकानों की वजह से सिकुड़ी सड़क इनके हटने से चौड़ी दिखने लगी. राहगीरों ने आवागमन में सहूलियत महसूस की. इस कार्रवाई का नेतृत्व यातायात थानाध्यक्ष उदयचंद्र और नगर निगम धावादल टीम के अनिल झा कर रहे थे. इस क्रम में दर्जनों ठेला, बांस-बल्ला लगा सजाई गयी अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया. उल्लेखनीय है कि दो हिस्सों दरभंगा व लहेरियासराय में बंटे जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी बुनियादी समस्या सड़क जाम है. इसके प्रमुख कारणों में अतिक्रमण शामिल है. वीआइपी रोड से लेकर दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ तक पर सड़क के दोनों किनारे की जमीन को अतिक्रमण कर रखा गया है. इससे आवागमन में नित्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. दिन में कई बार जाम लग जाता है. हालांकि इसके खिलाफ समय-समय पर प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमणमुक्ति अभियान भी चलाया जाता है, परंतु अभियान चलाने के बाद इसे बरकरार रखने के प्रति प्रशासनिक लापरवाही की वजह से चंद दिनों बाद ही फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो जाते हैं और समस्या जस की तस खड़ी हो जाती है.

अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी

इस कड़ी में अभियान चलाने के लिए टीम के पहुंचते ही फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अवैध कब्जाधारी ठेला और सामान समेटने के लिए भाग-दौड़ करने लगे. टीम के सदस्य अतिक्रमणमुक्त करने के लिए माइकिंग भी करते रहे. कार्रवाई लोहिया चौक से बस स्टैंड मोड़ तथा विश्वकर्मा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर की गयी. इसके तहत फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया.

सिकुड़ी सड़क दिखने लगी चौड़ी

लहेरियासराय में चले अतिक्रमणमुक्त अभियान से सिकुड़ी सड़क फिर से चौड़ी नजर आने लगी है. सामान्यत: फुटपाथ एवं सड़क पर फल, रेडिमेड कपड़े, नाश्ता-चाय आदि के ठेलों के अलावा पान-पुड़िया के कटघरे, बांस-बल्ला निर्मित दुकानों में होटलों के संचालन से अनावश्यक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जेसीबी से उन दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. एक हजार रुपये दंड भी वसूला गया. यातायात थाना की ओर से कैरेट भी जब्त किये गये. कार्रवाई से आमजन को राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel