Darbhanga News: बिरौल. नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क किनारे अवैध कब्जों को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग शुरू कर दिया है. नगर पंचायत की टीम ने स्पष्ट कहा है कि पहले लोगों को समझाकर जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है. चेतावनी नहीं मानने पर बुल्डोजर से कार्रवाई तय है.
सब्जी मंडी पुल सबसे बड़ा जाम स्पॉट
भगत सिंह चौक से हाट-गाछी जाने वाले मार्ग पर सब्जी मंडी पुल के पास जाम की सबसे गंभीर स्थिति रहती है. सड़क के दोनों ओर सब्ज़ी–मछली विक्रेता, अस्थायी दुकानें और बढ़ाए गए ढांचे सड़क को आधा कर देते हैं, जिससे हर दिन घंटों जाम लगता है. यही स्थिति सुपौल बाजार, भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग और 17 नंबर कोठीपुल रोड और बिरौल चौक मार्ग पर भी है. जाम से आम लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.
बाइपास रोड अतिक्रमण से बंद, बस स्टैंड पर जाम
भगत सिंह चौक के पास नगर पंचायत द्वारा बनाया गया बाईपास रोड भी अतिक्रमण के कारण बेकार पड़ा है. सड़क का उपयोग नहीं होने से बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. जैसे ही लोगों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी मिली, दुकानदार खुद ही छज्जा व आगे बढ़े ढांचे हटाने लगे हैं ताकि बुल्डोजर की कार्रवाई से बचा जा सके.टेंपो स्टैंड भी जाम का बड़ा कारण
बलिया रोड और भगत सिंह चौक पर टेंपो चालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित तरीके से लगने से जाम और बढ़ जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि टेंपो स्टैंड को व्यवस्थित कर दिया जाए और सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए, तो बाजार की स्थिति काफी सुधर सकती है.कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने माना कि समस्या गंभीर है और कहा कि मेकिंग के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कठोर कार्रवाई होगी. उधर 17 नंबर रोड पर भी लोग प्रशासन के रुख को देखकर स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं.लोगों ने प्रशासन से इस बार स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बाजार की व्यवस्था सुधरे और आम जनता को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

