Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस पर पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अनुरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भूगोल विभाग के छात्रों के साथ अंग्रेजी, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 35 एवं निबंध प्रतियोगिता में 26 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पोस्टर मेकिंग में जूलॉजी विभाग के अभिषेक गुप्ता प्रथम, रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा शिल्पा कुमारी द्वितीय और अंग्रेजी विभाग की शैलजा सरोज एवं वनस्पति विभाग की छात्रा प्रियदर्शिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ लक्ष्मी कुमारी एवं डॉ सारिका पांडेय तथा निबंध प्रतियोगिता में डॉ ममता स्नेही एवं डॉ मोना शर्मा थी. संचालन डॉ रश्मि शिखा और डॉ मनु राज शर्मा ने किया. बताया गया कि निबंध प्रतियोगिता का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण- पत्र और पुरस्कार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

