Darbhanga News: सिंहवाडा. महाराष्ट्र के पुणे से मुजफ्फरपुर की ट्रेन से गांव लौट रहे सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ के 35 वर्षीय युवक संजय ठाकुर की लाश रेलवे ट्रैक किनारे पुणे से करीब 80 किलोमीटर दूर दौंड स्टेशन के पास मिली है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई पूर्व पंसस रिपू ठाकुर ने बताया कि संजय कर्नाटक के हुबली में मजदूरी करता था. होली पर्व पर वह गांव आने के लिए रवाना हुआ था. हुबली से कंफर्म टिकट नही मिलने पर वह पुणे आया. वहां से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया. पांच मार्च को वह पुणे से निकला था. ट्रेन पकड़ने के बाद उसने घर आने की बात भी की थी. निर्धारित समय तक जब गांव नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. मुजफ्फरपुर व पुणे रेलवे स्टेशन पर जाकर जानकरी ली गई. जीआरपी को व्हाट्सएप के माध्यम से संजय की फोटो भेजकर पता लगाने की गुहार लगायी गयी. इसी बीच दौंड रेलवे स्टेशन के रेलवे पुलिस के द्वारा एक शव की तस्वीर भेजी गई. शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के तीसरे दिन मृतक के चेचेरा भाई सुशील ठाकुर ने दौंड स्टेशन जाकर शव को प्राप्त किया. शव की हालत ठीक नही रहने के कारण उसका अंतिम संस्कार पुणे में ही कर दिया गया. रेलवे पुलिस ने सुशील को बताया कि दौंड स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक किनारे संजय जख्मी हालत में पड़ा था. ट्रैकमैन की नजर उस पर पड़ी थी. सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को रेलवे पुलिस ने पहचान के लिए सुरक्षित रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

