दृष्टिबाधितों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देगा कौशल आधारित प्रशिक्षण अगरबत्ती व एवं धूपबत्ती बनाने का देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रतिभा को मंच देने के लिए अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का भी करेगा आयोजन दरभंगा. स्याह जिंदगी जी रहे दृष्टिबाधितों के लिए नेत्रम फाउंडेशन अनोखी पहल करने जा रहा है. इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण देगा. इसके तहत फिलहाल धूपबत्ती व अगरबत्ती बनाने की फ्री ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है. इससे न केवल दृष्टबाधित दिव्यांग आर्थिक रूप से सशक्त होंगे, बल्कि आत्मनिर्भर होंगे. यह सराहनीय निर्णय फाउंडेशन की शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. बता दें कि कटहलबाड़ी स्थित मीरा निवास में नेत्रम फाउंडेशन की पहली आधिकारिक बैठक फाउंडेशन के अध्यक्ष सह राजकीय नेत्रहीन उवि के प्रभारी एचएम राकेश किरण झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें ट्रस्टी अमित मिश्रा, दृष्टिबाधित उज्जवल कुमार, रेलवे सेवा में कार्यरत दृष्टिबाधित प्रवीण चौधरी के अलावा वर्चुअल माध्यम से अरविंद कुमार ठाकुर इसमें जुड़े. बैठक में फाउंडेशन के माध्यम से दृष्टिबाधित युवाओं के लिए अगरबत्ती एवं धूपबत्ती निर्माण का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जाहिर है इससे उनका कौशल विकास होगा. आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने का अवसर मिलेगा. बताया गया कि प्रशिक्षण की तिथि भी शीघ्र घोषित कर दी जाएगी. झा ने बताया कि प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों के प्रयास व क्षमता को समाज के सामने रखने के लिए उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही दृष्टिबाधित प्रतिभा को मंच देने के लिए अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता आयोजित करने पर भी सहमति बनी है, जिसमें अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

