Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु राय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. आयुक्त ने इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए. कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों में आधारभूत संरचना, चाहरदीवारी का निर्माण, पेयजल, बेंच- डेस्क की उपलब्धता, शौचालय आदि की व्यवस्था करें. नियमित साफ सफाई की जाये. आवागमन का सुरक्षित व्यवस्था करें. कहा कि सेवांत लाभ का ससमय भुगतान, शिक्षकों एवं कर्मियों, रसोइया, रात्रि प्रहरी आदि के वेतन का नियमित एवं समयबद्ध भुगतान, सेवानिवृत्त होने की तिथि को सभी देय भुगतान सुनिश्चित करें. बैठक में साइकिल एवं पोशाक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, भूमिहीन विद्यालयों की पहचान, मध्यान्ह भोजन योजना के सुचारु संचालन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई. आयुक्त ने डीइओ से कहा कि वे शिक्षकों की उपस्थिति का नियमित रूप से अनुश्रवण सुनिश्चित करें, ताकि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हो. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि डीईओ एवं बीईओ नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें. ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करें.
अंतिम पंक्ति के छात्र तक पहुंचे शिक्षा विभाग की योजनाओं का लाभ
आयुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के छात्र तक पहुंचना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने को कहा. बैठक में आयुक्त के सचिव सह उप निदेशक (खाद्य) सुशील कुमार मिश्रा ,आरडीडीइ असगर अली सहित तीनों जिले के डीइओ, डीपीओ एवं डीपीएम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

