15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बंगलागढ़ मोहल्ला में पुलिस ड्रेस में अपराधियों ने प्राध्यापिका से छह लाख के जेवर की कर ली ठगी

Darbhanga News:बंगलागढ़ मोहल्ला में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे रिक्शा से घर जा रही एक प्राध्यापिका से पुलिस ड्रेस में दो अपराधियों ने करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवर की ठगी कर ली.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ मोहल्ला में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे रिक्शा से घर जा रही एक प्राध्यापिका से पुलिस ड्रेस में दो अपराधियों ने करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवर की ठगी कर ली. अपराधियों ने रिक्शा रोक कर महिला से कहा कि जेवर पहन कर क्यों निकले हैं. जेवर पहनने से वह अपराधी की निगाह में वह आ गयी है. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकता है. अपराध बढ़ने की संभावना बन गयी है. कहा कि कल ही एक लड़का को मोहल्ले में चाकू मार दिया गया है. प्राध्यापिका ने कथित पुलिस वालों से कहा कि मेरे जेवर पहनने से अपराध क्यों बढ़ेगा. इस पर अपराधियों ने उनको बर्दी का खौफ दिखाया. सख्ती से पेश आया. रुमाल में कागज रखकर कहा कि जेवर खोलकर इसमें रखकर बेग में रख लीजिये. डरी प्राध्यापिका कहे अनुसार हाथ से सोने की दो चूड़ी तथा गले से सोने का चेन खोल कर उसके हाथ में रखे कागज में रख दी. पुलिस ड्रेस पहने ठग ने कागज मोड़ कर वापस कर दिया और चला गया. दो मिनट बाद रिक्शा पर ही प्राध्यापिका जेवर पहनना चाही. बेग खोली तो कागज में एक नकली चूड़ी थी. घटना से प्राध्यापिका हतप्रभ हो गयी. परिजनों के साथ शिकायत करने नगर थाना गयी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से पहले सीसीटीवी देखने की बात कही. पुलिस की एक टीम जीप से घटनास्थल पहुंची. एक घर में लगे सीसीटीवी से काेई सुराग नहीं मिला. पुलिस वापस लौट गयी तथा अगले दिन थाना आकर आवेदन देने के लिए कही. पीड़िता का कहना है कि लगभग पांच भर सोना का जेवर था, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये होगी.

नगर थाना में दी आवेदन, नहीं मिला रिसीविंग

पीड़ित प्राध्यापिका ने बताया कि गुरुवार को थाना पर जाकर दो पन्ने में आवेदन दी हूं. आवेदन का रिसीविंग नहीं दिया गया है. बतायी कि दोपहर में आवेदन देने थाना गयी थी. वहां से चार बजे शाम में घर लौटी हूं. करीब तीन घंंटे थाना पर रही. आवेदन देने पर पुलिस ने दूसरे तरीके से लिखने को कहा. फिर दूसरा आवेदन पुलिस के तरीके के अनुसार लिख कर दी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

शिकायत मिलने के बाद जांच करने पुलिस गयी थी. अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.

अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel