23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: किसानों के बेकार गयी मेहनत, बेकार हो गयी बोआई में लगी मोटी रकम

Darbhanga News:कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत अनुदानित मूल्य पर दिया गया गेहूं के बीज में अंकुरण नहीं होने का मामला तेजी से सामने आया है.

Darbhanga News: बहादुरपुर. कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत अनुदानित मूल्य पर दिया गया गेहूं के बीज में अंकुरण नहीं होने का मामला तेजी से सामने आया है. इससे किसान चिंता में डूब गये हैं. रामभद्रपुर पंचायत के श्रीराम पिपरा के किसान धनंजय कुमार सिंह, खैरा के लक्षो महतो, गीता देवी, ममता देवी, बच्चिया देवी, राज कुमार महतो, ललिता देवी,अनिता देवी, छट्ठू महतो, अरुण महतो, बुची देवी, माला देवी, उघरा पंचायत के पनसिहा के भिखारी यादव, ललित मांझी सहित अन्य किसानों द्वारा बोआई के किये गये गेहूं के बीज अंकुरित नहीं हुए. इन किसानों का कहना है कि राज्य सरकार व कृषि विभाग द्वारा दिये गये उत्तम प्रभेद के बीज नहीं होते हैं. इस कारण बीज अंकुरित नहीं हुए. किसान धनंजय कुमार सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खेती में काफी लागत आती है. खेतों की जुताई से लेकर खाद की व्यवस्था कर रबी फसल की बोआई करनी पड़ती है. वहीं अंकुरण नहीं होने से किसानों को काफी क्षति हुई है. इसकी भरपाई कौन करेगा. फिर से खेतों को तैयार कर बोआई करने में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत डीएओ से की गयी है. इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर किसानों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा. बता दें कि 18 प्रखंडों में से 11 ब्लॉक से इस तरह की शिकायत सामने आयी है.

बीआरबीएन की टीम ने की जांच

रामभद्रपुर पंचायत स्थित श्रीराम पिपरा गांव में कांग्रेस नेता धनंजय सिंह के खेत में गेहूं की बोआई 24 नवंबर को की गयी थी. इसके 12 दिन बीत जाने के बाद भी बीज अभीतक अंकुरित नहीं हुए. यह समस्या एक धनंजय सिंह का ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में यह शिकायत व्याप्त है मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत बीज अभीतक अंकुरित नहीं हुए हैं. इसकी शिकायत मिलने पर बिहार बीज निगम लि.(बीआरबीएन) की टीम के वरीय पदाधिकारी अनोज कुमार ने चार दिसंबर की शाम स्थल जांच की. इस दौरान किसानों की शिकायतों को सही पाया गया. बताया जाता है कि बीआरबीएन की टीम द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना की जांच कर रही है. सभी प्रखंडों की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार एवं कृषि विभाग को सौंपने की बात कही जा रही है.

कहते है अधिकारी

बीज अंकुरण नहीं होने की शिकायत मिल रही है. इसे लेकर बीआरबीएन की टीम भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थल निरीक्षण कर जांच कर रही है. इसके अलावा बीज का नमूना संग्रह किया गया है. साथ ही संग्रहित बीजों को लैब में जांच के लिए भेला गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

– डॉ सिद्धार्थ, जिला कृषि पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel