8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में झड़प, तीन जख्मी

बहादुरपुर (दरभंगा) : रामनगर आइटीआइ बाबा पोखर के पास जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत पासवान को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. दो अन्य जख्मी रमण पासवान व रविंद्र पासवान का इलाज निजी नर्सिंग होम […]

बहादुरपुर (दरभंगा) : रामनगर आइटीआइ बाबा पोखर के पास जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत पासवान को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. दो अन्य जख्मी रमण पासवान व रविंद्र पासवान का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है¯. मामले में रंजीत पासवान के बयान पर जिप अध्यक्ष गीता देवी के पति´ व उनके दो

जमीन विवाद झड़प
पुत्रों समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मारपीट कर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है.
रंजीत ने बताया है कि वह बाबा पोखर के पास छह कट्ठा 12 धूर जमीन की घेराबंदी करा रहा था. इसी बीच, जिप अध्यक्ष गीता देवी के पति रामलखन पासवान, पुत्र सुमन पासवान उर्फ शक्ति व सुभाष पासवान समेत सुरेंद्र पासवान के पुत्र अनुज पासवान, रामदेव पासवान के पुत्र संजीव पासवान व लक्ष्मण पासवान, सुरेंद्र पासवान के पुत्र राजा पासवान, भोलू पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान व राजकुमार पासवान के पुत्र राजीव पासवान वहां पहुंचे. आरोपितों ने लाठी-डंडा, ईंट, हथौड़ा व पिस्टल की बट से हमला कर जख्मी कर दिया. जमीन की घेराबंदी को तोड़ दी.
इधर, दूसरे पक्ष की ओर से बहादुरपुर गांव निवासी लक्ष्मण पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि दो कट्ठा 10 धूर जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. इसी दौरान रंजीत पासवान, रविंद्र पासवान, महेश पासवान व मुनिंद्र झा आदि पहुंचे. घेराबंदी को तोड़ दिया व मारपीट की. थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक जब्त की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष जमीन खरीद-बिक्री का काम करते हैं. विवादित जमीन पर जिप अध्यक्ष के पति व रंजीत पासवान दोनों अपना कब्जा जता रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गयी.
रामनगर आइटीआइ बाबा पोखर के
पास की घटना
मामले में जिप अध्यक्ष के पति व बेटों पर प्राथमिकी
विवादित जमीन पर दोनों पक्ष जता रहे अपना दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें