दरभंगा : जनवितरण प्रणाली का लाभ लाभुकों को लगातार हर माह नहीं मिल रहा है. लाभुक परेशान हैं. कब उन्हें किस माह का राशन-केरासिन मिलेगा यह पता नहीं चलता. लाभुक डीलर से लेकर अनुश्रवण समिति के सदस्यों से इस बावत जानकारी लेते रहते हैं.
Advertisement
कहीं अगस्त तो कहीं सितंबर का बंट रहा राशन-केराेसिन
दरभंगा : जनवितरण प्रणाली का लाभ लाभुकों को लगातार हर माह नहीं मिल रहा है. लाभुक परेशान हैं. कब उन्हें किस माह का राशन-केरासिन मिलेगा यह पता नहीं चलता. लाभुक डीलर से लेकर अनुश्रवण समिति के सदस्यों से इस बावत जानकारी लेते रहते हैं. प्रखंड से लेकर नगर तक कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अगस्त […]
प्रखंड से लेकर नगर तक कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अगस्त माह का राशन-किरासन वितरण हो रहा है. वहीं कहीं-कहीं सितंबर का लाभ लाभुक ले रहे हैं. जबकि अब दिसंबर का अंत हो रहा है. नगर के कई क्षेत्र में अगस्त माह के राशन-किरासन का भी बंटवारा शुरु नहीं हुआ है. समिति एवं डीलर द्वारा लाभुकों से आज-कल किया जा रहा है. जिला में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनाज, लाभुक एवं डीलर हैं. इसमें कई डीलर का निबंधन विभिन्न कारणों से रद्द है.
इस कारण कौन चलंत डीलर के साथ किस लाभुक को टैग किया गया है. इसके लिए कई बार हंगामा हो चुका है. लाभुकों द्वारा काफी हो हंगामा होने एवं डीएम सहित मुख्यालय तक शिकायत की आवाज जाने के बाद डीएम ने रद्द निबंधन क्षेत्र में ही पीडीएस दुकान खोलवाने का निर्देश दिया.
इसका पालन अब टैग किये गये दुकानदार कर रहे हैं. इधर लाभुकों के साथ समस्या यह है कि अधिकांश का नाम राशन सूची में है पर किरासन सूची में नहीं है.
डीलरों से दिसंबर तक का करा लिया गया ड्राफ्ट जमा : डीलरों का कहना है कि राशन-किरासन के लिए विभाग ने दिसंबर माह तक का ड्राफ्ट जमा करवा लिया है. अगले पांच जनवरी को पूर्ण ड्राफ्ट जमा करना पड़ेगा, तभी राशन-किरासन का आवंटन मिलेगा. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक डीलर ने बताया कि किरासन पर प्रति लीटर एक रुपये एवं अनाज पर 40 पैसा प्रति किलो कमीशन मिलता है. डोर स्टेप डिलेवरी नि:शुल्क है. बावजूद डोर स्टेप डिलेवरी संवेदक 30 रुपये प्रति क्विंटल एवं पदाधिकारी के नाम से 20 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाता है. मजबूरी है कि कीमत से एक रुपया लाभुकों से अधिक लेते हैं.
कूपन वितरण में अनियमितता की शिकायत
सदर >> राशन-केरासिन कूपन में अनियमितता को लेकर बलहा पंचायत के वार्ड संख्या चार की सदस्या रेखा देवी ने आवेदन देकर एसडीओ से शिकायत की है. सोमवार को सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि संबंधित विकास मित्र शोभा देवी के पति शत्रुघ्न राम द्वारा दर्जनों कूपन एवं राशन कार्ड का गोलमाल किया गया है. उन्होंने विकास मित्र के पति पर पैसे का लेन-देन कर कूपन देने का भी आरोप लगाया है. आवेदिका ने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
जहां देर से उठाव हुआ वहीं विलंब से वितरण हो रहा है. हर डीलर को अक्टूबर का वितरण करना है. जहां वितरण शुरु नहीं हुआ है. एक-दो दिनों में शुरु हो जायेगा. डीलर की ओर से अथवा लाभुक की ओर से कोई शिकायत आती है तो निश्चित रुप से कार्रवाई होगी.
रामबाबू, डीएसओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement