मनीगाछी : बघांत पंचायत की डीलर निर्मला देवी एवं उनके पति कामेश्वर यादव द्वारा लगभग 40 लीटर मिट्टी
Advertisement
कालाबाजारी को ले डीलर पर कार्रवाई की मांग
मनीगाछी : बघांत पंचायत की डीलर निर्मला देवी एवं उनके पति कामेश्वर यादव द्वारा लगभग 40 लीटर मिट्टी तेल की कालाबाजारी को ग्रामीणों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों एवं माले नेता भरत ठाकुर द्वारा साक्ष्य के लिए इसका फोटो खींचकर बीडीओ एवं एमओ को आवेदन दिया गया है. लोगों ने डीलर द्वारा की जा […]
तेल की कालाबाजारी को ग्रामीणों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों एवं माले नेता भरत ठाकुर द्वारा साक्ष्य के लिए इसका फोटो खींचकर बीडीओ एवं एमओ को आवेदन दिया गया है. लोगों ने डीलर द्वारा की जा रही कालाबाजारी की जांच की मांग करते हुए उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग की है.
सूचना पर अधिकारी ने नहीं की थी कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि
कुछ माह पूर्व इसी तरह ट्रक से सरकारी अनाज की चोरी चालक द्वारा की जा रही थी. प्रखंड के एक आलाधिकारी को उनके मोबाइल
पर इसकी सूचना दी गयी. तीन ट्रक
का नंबर अधिकारी को बताया
गया. साथ ही जिस पिकअप पर
अनाज अनलोड किया जा रहा था उसका भी नंबर उन्हें दिया गया. अधिकारी ने शीघ्र आने की बात कही, लेकिन घंटों बाद तक भी वे नहीं
पहुंचे. लोगों ने आशंका जतायी कि
हो न हो उक्त अधिकारी की
मिलीभगत से ही अनाज की चोरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement