Darbhanga News: बेनीपुर. पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता मुख्यालय कुमार प्रदीप व दरभंगा के अधीक्षण अभियंता राजेश रोशन ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में पेयजल जलसंकट के स्थायी समाधान के लिए प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों की नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसमें 90 फीसदी योजना में आंशिक व बृहद खराबी के कारण जलापूर्ति बंद होने की जानकारी दी गयी, जबकि संवेदक के प्रतिनिधि ने अधिकांश नल-जल योजना की मरम्मति कर लिए जाने की बात कही है. मौके पर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने योजना की पंचायतवार समीक्षा की तो बीडीओ का प्रतिवेदन सही पाया. वहीं नव पदस्थापित कनीय अभियंता दीपक कुमार ने सझुआर, माधोपुर, जरिसों सहित अन्य पंचायतों में नव आवंटित नल-जल योजना पर कार्य कराने की बात कही. इसके लिए भूमि आवंटन एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. वहीं अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ने संवेदक के प्रतिनिधि को फटकार लगायी. बीडीओ द्वारा अद्यतन कराये गये भौतिक सत्यापन की प्रति हस्तगत कराते हुए निरीक्षण की बात कही. विधायक चौधरी ने कहा कि जनता को पेय जलापूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, बमभोला झा, महेंद्र कांति, प्रेम कुमार झा, लालबाबू झा, प्रेम कुमार मिश्र, विकास कुमार देव, कुमरजी झा, अमित झा, मृत्युंजय चौधरी, मनोज सहनी, डॉ रौशन झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

