दरभंगा : संगठन की मजबूती, पंचायत स्तर पर युवा व महिलाओं को पार्टी से जोड़ने तथा आमजनों से सीधा जुड़ाव के लिए जिला कांग्रेस कमिटी जनसमस्या निवारण कोषांग गठित करेगा. जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
Advertisement
प्रखंडों में जन अदालत लगायेगी कांग्रेस
दरभंगा : संगठन की मजबूती, पंचायत स्तर पर युवा व महिलाओं को पार्टी से जोड़ने तथा आमजनों से सीधा जुड़ाव के लिए जिला कांग्रेस कमिटी जनसमस्या निवारण कोषांग गठित करेगा. जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने […]
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी के जिम्मेवार केंद्र सरकार के खिलाफ धरना, वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शिक्षामंत्री से वार्ता के साथ-साथ नौ सूत्री प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रीगण महीना में एक बार प्रखंड स्तर पर जन अदालत में जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. इस आशय का प्रस्ताव भी आज पारित किया गया.
\
जिला परिषद सदस्य रामकुमार झा बबलू, ललिता झा, गीता देवी, डा. उग्रनारायण झा, राजशंकर झा, कामेश्वर राम एवं सरपंच अच्यूतानंद ठाकुर को नयी जीत पर कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया. प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी मीना कुशवाहा ने 9 सूत्री प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सदस्यता अभियान आगामी 25 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर पूर्व मेयर रमाकांत कुंवर, अजय कुमार जालान,
रामनारायण झा, शंभुनाथ चौधरी पालन, डा. बैद्यनाथ झा, बैजू, प्रो अब्दुल हादी सिद्दिकी, मो असलम, मुन्नी देवी, विजय कांत झा, जावेद इकबाल, विष्णुकांत मिश्र, रघुवंश कुमार सिंह, अरूण कुमार झा, अम्बर इमाम हाशमी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement