नवरात्रा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 33परिचय : कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं हायाघाट : लक्ष्मीपुर महारानी डयोढी परिसर में होने वाली वासंती नवरात्रा के पहले दिन मंदिर परिसर से श्री श्री 108 वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में तीन सौ एकावन कन्याऐं शामिल हुई. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल सहोड़ा गांव होते हुए होरलपट्टी स्थित गंगासागर तालाब पर पंहुची. जहां कलश में जल भरने के बाद विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैधनाथ चौधरी बैजू ने फीता काट कलश यात्रियों को मंदिर के लिए रवाना किया. मौके पर कलश यात्रा प्रभारी बिरेन्द्र कुमार झा , सत्य नारायण झा , विपिन झा , मुरारी झा , पंडित देवकांत झा ,सेवादार पंडित मेधानंद झा ऊर्फ नंदी और पंडित हरिहर झा सहित कई लोग मौजूद थे. कलश यात्री के साथ में एपीएम थाना प्रभारी उमेश कुमार दलबल के साथ-साथ चल रहे थे.कमतौल :वासंती नवरात्र शुरू हो गयी है. शुक्रवार को कमतौल, ढढीया, ततैला, रतनपुर, ब्रह्मपुर, अहियारी के अहल्यास्थान आदि कई गांव में कलश स्थापना के साथ देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू किया गया है. जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. नवरात्रा के पहले दिन मुहम्मदपुर के समीप नारायणपुर में काली-दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 151 कन्याएं शामिल हुई. प्रात: आठ बजे नारायण पुर ड्योढी से निकली कलश शोभा यात्रा कमला नदी के बलुआहा घाट पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद कलश भराई की रस्म अदायगी हुई. इसके बाद तेलिया पोखर, मुहम्मदपुर बाजार होते पूजा स्थल पर वापस आयी. इस अवसर पर काफी संख्या में पुरूष-महिला श्रद्धालु सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले नजर आये.
BREAKING NEWS
नवरात्रा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
नवरात्रा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 33परिचय : कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं हायाघाट : लक्ष्मीपुर महारानी डयोढी परिसर में होने वाली वासंती नवरात्रा के पहले दिन मंदिर परिसर से श्री श्री 108 वासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में तीन सौ एकावन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement