28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल में यह हाल तो बाद में क्या होगा?

ट्रायल में यह हाल तो बाद में क्या होगा?नजारा डीएमसीएच कंट्रोल रूम का मात्र स्टाफ नर्स रहती है तैनात डाक्टरों का नही हो सका चयन फोटो संख्या- 21परिचय- कंट्रोल रूम में बैठी स्टाफ नर्स दरभंगा. डीएमसीएच का कंट्रोल रूम आयोजित रूप से साठ दिसंबर से इमरजेंसी वार्ड में चालू हो गया है. इस रूम में […]

ट्रायल में यह हाल तो बाद में क्या होगा?नजारा डीएमसीएच कंट्रोल रूम का मात्र स्टाफ नर्स रहती है तैनात डाक्टरों का नही हो सका चयन फोटो संख्या- 21परिचय- कंट्रोल रूम में बैठी स्टाफ नर्स दरभंगा. डीएमसीएच का कंट्रोल रूम आयोजित रूप से साठ दिसंबर से इमरजेंसी वार्ड में चालू हो गया है. इस रूम में मात्र दो स्टाफ नर्स ड्यूटी पर तैनात रहती है. शेष प्रतिनियोजित कर्मी नदारद हैं. डाक्टरों का चयन अगले सप्ताह में करने की बात कही गयी है. शुरूआत में ही इस रूम का यह हाल है तो घोषणा के बाद इसका क्या हाल होगा. क्या है हाल केंद्र का प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) के आदेश पर अस्पताल अधीक्षक ने मेडिकल कंट्रोल रूम के गइन की तैयारी शीघ्र शुरू कर दी. एक शिफ्ट में स्वास्थ्य प्रबंधक, दो स्टाफ नर्स, एक तकनीशियन, एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी और एक एक डाक्टर को शामिल रहना है. इसमें डाक्टरों का चयन लंबित है. एक दूरभाष नंबर 06272-12256203 चालू है. इसका दूरभाष के कनेक्शन के लिए दूरसंचार में आवेदन दिया जा चुका है. इस आवेदन के भी करीब दस दिन बीत गये. स्वास्थ्य प्रबंधक इस रूम में नहीं बैठते हैं. जबकि फोन उठाने की जिम्मेवारी स्वास्थ्य प्रबंधक की है. चालू टेलीफोन पर फोन आने पर मात्र स्टाफ नर्स जवाब देती है. इस रूम के उपर मेडिकल कंट्रोलरूम का बोर्ड लटक गया है. कंट्रोल रूम के तार जुड़ेंगे अधिकारियों से कंट्रोल रूम के पुख्ता इंतजाम को लेकर तार प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल उपाधीक्षक व रजिस्टार से जुड़ेंगे.कब आया पत्र स्वास्थ्य के प्रधान सचिव का पत्र अस्पताल अधीक्षक को आठ सितंबर को प्राप्त हुआ. इसे 15 दिनों के भीतर विधिवत रूप से शुरू करना है. इसके अब चार दिन शेष रह गये हैं. क्या काम है कंट्रोल रूम का इस कंट्रोल रूम कें मरीजों के किसी प्रकार की शिकायतों को दर्ज किया जायेगा. इन शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जायेाग. इसमें उपचार, भोजन, सामग्री, दवा, सफाई, डाक्टरों की मौजूदगी, शौचालय, पेयजल समेत अन्य शिकायतें शामिल हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में इसे ट्रायल के रूप में चालू कर दिया गया है. जूनियर डाक्टरों के नाम आने पर इसे विधिवत रूप से चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें