आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण फोटो- 17परिचय- अंकेक्षण कार्य को पढकर सुनाते मुखिया व उपस्थित अन्यसदर, दरभंगा. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण कराया गया. मौके पर कार्यवाही को लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया. इस दौरान क ई केंद्रों पर शिशुओं को अंन्नप्राशन की परंपरा भी करायी गयी. शनिवार को कोठिया आंगनबाड़ी केंद्र पर कमिटी के अध्यक्ष विश्वनाथ मंडल की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न कराया गया. बैठक में स्थानीय मुखिया मदन कुमार मंडल ने सबसे पहले पूर्व के कार्यवाही पर चर्चा की. इसके बाद आगे की कार्यवाही को शुरु करते हुए केंद्र के हर पहलुओं को लाभार्थियों को पढकर सुनाया. आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए शिशु पंजी, टीएचआर, पोषाहार, टीकाकरण व दवा वितरण सहित एक एक बिंदुआें पर विस्तारसे चर्चाएं हुई साथ ही बच्चों की माताओं को जागरुक किया गया. इस बीच 7 माह से दो साल तक के बच्चों को अन्नप्राशन की रश्म पूरी करायी गयी. इस शुभअवसर पर आशा शीला देवी, स्वयं सहायता समूह की रुबी देवी, प्रधान शिक्षक मोहन मंडल, एएनएम मीना कुमारी, विकास मित्र विशेश्वर मांझी सहित राधा देवी, नाजनी बेगम, वीणा देवी, रुपा देवी सहित पूर्व सरपंच बैद्यनाथ मंडल, अशोक मंडल, मो कलाम आदि दर्जनों लाभार्थी सहित उनकी माताएं मौजूद थीं. सेविका अनीता देवी के निर्देशन में काम संपन्न हुए. इधर आंगनबाड़ी केंद्र मौलागंज, चन्नी, मखनाही, आदि जगहों पर भी सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम चलाया गया. सीडीपीओ अंंजू सिंह ने सभी जगह अंकेक्षण कार्य कराये जाने की जानकारी दी.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण फोटो- 17परिचय- अंकेक्षण कार्य को पढकर सुनाते मुखिया व उपस्थित अन्यसदर, दरभंगा. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण कराया गया. मौके पर कार्यवाही को लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया. इस दौरान क ई केंद्रों पर शिशुओं को अंन्नप्राशन की परंपरा भी करायी गयी. शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement