11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदारी कारवां ने निकाला पीएम के खिलाफ जुलूस

वेदारी कारवां ने निकाला पीएम के खिलाफ जुलूस कहा- पैगम्बर की शान में गुस्ताखी नहीं करेंगे बर्दाश्त फोटो संख्या- 09परिचय- जुलूस में शामिल कारवां सदस्य. दरभंगा. ऑल इंडिया मुस्लिम वेदारी कारवां के बैनर तले शनिवार को अल्पसंख्यकाें का बड़ा जुलूस निकला. पूरी दुनिया मेंं इस्लाम व मुसलमान को बदनाम करने के मामले को लेकर जुटे […]

वेदारी कारवां ने निकाला पीएम के खिलाफ जुलूस कहा- पैगम्बर की शान में गुस्ताखी नहीं करेंगे बर्दाश्त फोटो संख्या- 09परिचय- जुलूस में शामिल कारवां सदस्य. दरभंगा. ऑल इंडिया मुस्लिम वेदारी कारवां के बैनर तले शनिवार को अल्पसंख्यकाें का बड़ा जुलूस निकला. पूरी दुनिया मेंं इस्लाम व मुसलमान को बदनाम करने के मामले को लेकर जुटे मुसलमानों ने इसपर अपना जोरदार प्रतिवाद इसके माध्यम से दर्ज कराया. कारवां अध्यक्ष नजरे आलम की अगुवाई में हाथों में प्रधानमंत्री से चुप्पी तोड़ने सहित अन्य नारे लिखी तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे. इसमें पप्पू खान, अकरम सिद्दिकी, अशद नदबी, शाह इमामुद्दीन सरबर, शमीउल्लाह नदबी, तौफीक आलम, अख्तर रजा कादरी, कारी नसीम कासमी, खालिद रजा, पुट्टू खान, जावेद करीम सहित कई अन्य सम्मिलित थे. कारवां ने इस माध्यम से कहा कि पैगम्बर की शान में मुसलमान गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे. कारवां ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को फांसी देने, संगठन पर प्रतिबंध लगाने, देश को कमजोर करनेवालों के खिलाफ कठोर कानून बनाने, धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बंद करने, मुसलमानों की धार्मिक स्थल की सुरक्षा पोख्ता करने, इसपर हमला बंद कराने, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने, सच्चा देशभक्त होने का मुसलमानों से सर्टिफिकेट मांगनेवालों पर कार्रवाई करने तथा संविधान के मुताबिक हर विभाग में मुसलमानों की हिस्सेदारी देने की मांग उठायी. भाजपा ने लगाया अपशब्द का आरोप, की कार्रवाई की मांग दरभंगा : मुस्लिम बेदारी कारवां के जुलूस में शामिल लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सांसद, विधायक पर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप भाजपा ने लगाया है. शनिवार को पार्टी की लहेरियासराय नगर इकाई की बैठक मंडल अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में रहमगंज में हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक स्थलों पर जुलूस में शामिल लोगों ने असंसदीय शब्द का प्रयोग किया. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी भी साथ चल रहे थे. ये सारी घटनाएं उनके सामने हुई. पार्टी ने इसकी तीखी भर्त्सना करते हुए विडियो फुटेज निकालकर जुलूस में शामिल उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक में नगर महामंत्री विकास चौधरी, जयकिशुन राउत, महेश यादव, नरेश सहनी, संतोष भगत, कन्हैया महतो, विमलेश यादव, अशोक साह, राम मनोहर प्रसाद, अविनाश कुमार पप्पू, गोपाल महतो, सतीश साह, संतोष पोद्दार, संजय ठाकुर, अखिलेश सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें