17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जोड़ी सवारी गाड़ी डेमू में परिणत

पांच जोड़ी सवारी गाड़ी डेमू में परिणत बदला सवारी ट्रनों का नंबर परिचालन समय में भी आंशिक संशोधन 15 दिसंबर से शुरू होगा डेमू ट्रेन का परिचालन फोटो-डेमू ट्रेन की तसवीर लगा देंगे.दरभंगा. डीजल मल्टीपुल यूनिट(डेमू) ट्रेन का परिचालन 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. दरभंगा से जुड़े रेलखंडों पर चलने वाली पांच जोड़ी […]

पांच जोड़ी सवारी गाड़ी डेमू में परिणत बदला सवारी ट्रनों का नंबर परिचालन समय में भी आंशिक संशोधन 15 दिसंबर से शुरू होगा डेमू ट्रेन का परिचालन फोटो-डेमू ट्रेन की तसवीर लगा देंगे.दरभंगा. डीजल मल्टीपुल यूनिट(डेमू) ट्रेन का परिचालन 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. दरभंगा से जुड़े रेलखंडों पर चलने वाली पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों को डेमू में परिवर्तित कर दिया गया है. इसको लेकर गाड़ियों का नंबर बदल गया है. वहीं ट्रेन के परिचालन समय में भी आंशिक फेर-बदल किया गया है. यह व्यवस्था 15 दिसंबर से बहाल हो जायेगी. इसके साथ ही करीब एक दशक से इस सेवा के लिए प्रतीक्षारत क्षेत्रवासियों की आस पूरी हो जायेगी. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सूचना भी सार्वजनिक कर दी है. खंड के संबंधित स्टेशनों को जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. समस्तीपुर रेल मंडल में सर्वाधिक डेमू रेल का परिचालन दरभंगा से होकर होगा. दरभंगा-समस्तीपुर के बीच जहां यात्रियों को दो जोड़ी डेमू ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा, वहीं मुजफ्फरपुर भाया सीतामढ़ी भी दो जोड़ी डेमू का परिचालन होगा. दरभंगा से बिरौल तथा जयनगर से समस्तीपुर के बीच एक जोड़ी रेल फेरा लगायेगी. यह सूचना समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा ने दी है. ज्ञातव्य हो कि रेलवे की समय-सारिणी निरंतर गणना के आधार पर चलती है. दोपहर 12 बजे के बाद रेलवे एक नहीं 13 बजे लिखता है. रात 11 बजे को 23 बजे तथा रात 12 को 00 बजे लिखता है. इन गाड़ियों का बदला नंबर कहां से कहां तक पुराना नंबर नया नंबर दरभंगा-बिरौल 55279 75279बिरौल-दरभंगा 55280 75280दरभंगा-मुजफ्फरपुर 55255 75255मुजफ्फरपुर-दरभंगा 55256 75256दरभंगा-समस्तीपुर 55254 75254समस्तीपुर-दरभंगा 55253 75253जयनगर-समस्तीपुर 55516 75210समस्तीपुर-जयनगर 55515 75209मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर 55506 75208समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर 55505 75207 ट्रेन नंबर मुख्य स्टेशन (आगमन/प्रस्थान) 75207 समस्तीपुर 4.50 प्रस्थान दरभंगा 6.00/6.05 सीतामढ़ी 8.30/8.45 मुजफ्फरपुर 11.00 आगमन 75208 मुजफ्फरपुर 12.00 प्रस्थान सीतामढ़ी 13.45/14.00 दरभंगा 16.10/16.15 समस्तीपुर 17.45 आगमन 75279 दरभंगा 21.35 प्रस्थान सकरी 22.20/22.25 बिरौल 23.50 आगमन 75280 बिरौल 5.20 प्रस्थान सकरी 6.48/6.53 दरभंगा 7.30 आगमन 75209 समस्तीपुर 13.45 प्रस्थान दरभंगा 15.20/15.30 सकरी 16.18/16.20 मधुबनी 16.52/16.57 जयनगर 18.00 आगमन 75210 जयनगर 20.35 प्रस्थान मधुबनी 21.21/21.23 सकरी 21.49/21.51 दरभंगा 22.50/23.00 समस्तीपुर 00.10 आगमन 55507 रक्सौल 17.30 प्रस्थान सीतामढ़ी 19.55/20.00 दरभंगा 22.27/22.37 समस्तीपुर 23.50 आगमन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें