\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएसएसपी की सक्रियता से पुलिस बेखौफ \\\\टं३३ी१त्र/रदो महीने से लगातार घट रही घटनाएं बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के सक्रिय चोर गिरोहों पर नहीं दिख रहा है एसएसपी के नये पहल का असर. थाना क्षेत्र की नाकेबंदी के बाद भी चोरों ने नित्य प्रति चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे पुलिस महकमे को चुनौती पर चुनौती दे रही है.ज्ञात हो कि विगत अक्टूबर माह में मुख्य बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रहे चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी एके सत्यार्थी ने बहेड़ा थाना पर पुलिस अनुमंडल के थानाध्यक्षों, चौकीदारों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटना को रोकने का कई गुर सिखाते हुए थाना क्षेत्र में क्राइम सेंटर खोलकर चौकीदारों को पहना देने की सख्त हिदायत दी थी. दस क्राइम सेंटर तो खुले पर कहीं चौकीदारों की सिटी आजतक नहीं सुनाई दी. इतना ही नहीं, एसएसपी की उक्त पहल के बाद चोरी की घटना घटने के बजाय और बढ़ ही गया है और जिस तरह चोरों ने थाना के ही अगल-बगल में घटना को अंजाम दे रहा है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधी सीधे शयद पुलिस कप्तान को ही खुली चुनौती तो नहीं दे रहा है. विगत अक्टूबर माह से आज तक हुए चोरी की घटना पर एक नजर डालेंगे तो सर्वप्रथम भरत चौक पर एक स्वास्थ्य कर्मी के घर में चोरी हुई वहीं एक दुकान में लूट के अलावा बहेड़ा डाकघर, जरिसों चौक मझौड़ा, अंटौर, मोतीपुर, पोहदी के दो घरों में, हावीभौआर के राधाकृष्ण के मंदिर में, पौड़ी, बलनी, काजियाना एवं चौगमा सहित कई स्थानों पर चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस का मुंह चिढ़ा रहे हैं. हां, दो घटना मोतीपुर एवं हावीभौआर की घटना में कुछ नामजद चोर तथा मोतीपुर में ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर दिये गये चोरों से पूछताछ के आधार पर एक अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस अपना पीठ जरूर थपथपा रही है. इधर लगातार हो रहे घटना से लोगों में दहशत एवं आक्रोश व्याप्त होने लगा है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएसएसपी की सक्रियता से पुलिस बेखौफ
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रएसएसपी की सक्रियता से पुलिस बेखौफ \\\\टं३३ी१त्र/रदो महीने से लगातार घट रही घटनाएं बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के सक्रिय चोर गिरोहों पर नहीं दिख रहा है एसएसपी के नये पहल का असर. थाना क्षेत्र की नाकेबंदी के बाद भी चोरों ने नित्य प्रति चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे पुलिस महकमे को चुनौती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement