13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क दूध मिलने से उत्साहित हैं जरूरतमंद गर्भवती महिला

नि:शुल्क दूध मिलने से उत्साहित हैं जरूरतमंद गर्भवती महिला 60 से अधिक गरीब गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों को मिल रहा है दूधसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के प्रयास की हो रही है जमकर सराहनापांच गांव के हैं लाभुकफोटो संख्या:::::::::::::13फोटो परिचय:::::::::::::::आर्थिक रूप से कमजोर महिला को दूध देते हुए निषाद विकास संघ कार्यकर्त्ता एवं गौड़ाबौराम विधानसभा […]

नि:शुल्क दूध मिलने से उत्साहित हैं जरूरतमंद गर्भवती महिला 60 से अधिक गरीब गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों को मिल रहा है दूधसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के प्रयास की हो रही है जमकर सराहनापांच गांव के हैं लाभुकफोटो संख्या:::::::::::::13फोटो परिचय:::::::::::::::आर्थिक रूप से कमजोर महिला को दूध देते हुए निषाद विकास संघ कार्यकर्त्ता एवं गौड़ाबौराम विधानसभा से पूर्व लोजपा प्रत्याशी विनोद बंपर.दरभंगा. गरीब गर्भवती महिला को दूध उपलब्ध कराने की नि:स्वार्थ परम्परा की लाभुक जमकर तारीफ कर रहे हैं. सुपौल बाजार जिरात में लगभग एक माह पूर्व शुरू हुई गोशाला से लगभग 60 से अधिक नि:सहाय लोगो को दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. गोशाला से नि:शुल्क दूध ले रही शकीला खातून गर्भवती है. वह कहती है कि उसे प्रतिदिन एक लीटर दूध मुफ्त में मिलता है. दूध का सेवन करने से उसके सेहत में काफी सुधार है. बबीता देवी कहती है कि वे लोग सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि उन्हें फ्री में दूध मिलेगा. खुशी से लाभुक के चेहरे चमक रहे है. पुनीता देवी कहती है कि समाज के लिए मुकेश ने काफी बड़ा काम किया है. ऐसे बिरले ही है जो ऐसे कार्यो को अंजाम देते हैं. जमुनर निशा, अंजनी खातून, मुशरफ परवीन, रिजवाना खातून, नुसरत खातून सहित दर्जनभर मुस्लिम गर्भवती महिला गोशाला से प्रतिदिन दूध का लाभ लेकर काफी खुश है. लाभुकों के खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुबह सात बजे से ही दूध लेने की कतारे लग जाती है. दूध की प्रक्रिया को पारदर्शिता रखते हुए लाभुक के नाम का हाजरी लगती है. इतना ही नही गर्भवती महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से टीकाकरण का कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है. रजिस्टर पर टीकाकरण कार्ड का नम्बर अंकित किया जाता है. गौरतलब है कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने छठ महापर्व के दिन 18 नवंबर को गोशाला परियोजना का शुभारंभ किया था. शुभारंभ के मौके पर उन्होंने घोषणा की थी कि बिहार के सभी विधानसभा में गोशाला खोलकर लोगों की मदद की जाएगी. पूरे गौड़ाबौराम विधानसभावासियों को गोशाला का लाभ मिले, इसकी प्रयास की जा रही है. गोशाला के सचिव गौड़ाबौराम विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी विनोद बम्पर के देखरेख में निशुल्क दूध का वितरण किया जा रहा है. इस कार्य में बैधनाथ सहनी, उदयचन्द्र चौपाल, शत्रुध्न सहनी, घूरन सहनी सहयोग कर गौशाला के कार्य का निष्पादन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें