8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga news: ट्रक के ढाला में छिपाकर रखी 628 कार्टन विदेशी शराब बरामद

Darbhanga news:सिमरी पुलिस ने सिमरी में जिप्सम पाउडर व खाद के बोरे के अंदर ट्रक के ढाला में रखी 628 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.

Darbhanga news: सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस ने सिमरी में जिप्सम पाउडर व खाद के बोरे के अन्दर ट्रक के ढाला में रखी 628 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. साथ ही ट्रक को जब्त करते हुए चालक हरियाणा के जजर जिलांतर्गत बेरो थाना क्षेत्र के चिमनी निवासी संजीत कुमार व उपचालक राजस्थान के चितौड़गढ़ जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के पलेड निवासी पूरन मल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है की गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर गायघाट की ओर से एक छत्तीसगढ़ नम्बर का ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा है. उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब होने की संभावना है. सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस चौक पर वाहन चेकिंग करना शुरु कर दिया. इसी दौरान छत्तीसगढ़ नम्बर की वाहन आयी तो पुलिस ने उसे रोका. पहले तो चालक सकपकाया, जिससे पुलिस की संदेह और बढ गयी. पुलिस चालक व खलाशी से ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछताछ की तो उनलोगों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पूछने पर चालक व उपचालक से नाम-पता बताया. ट्रक की तलाशी लेने पर लदे जिप्सम पाउडर व खाद के बोरे के अन्दर के नीचे ढाला में बॉक्स बनाकर बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. मामले में सिमरी थाना पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ एसके सुमन ने बताया कि तस्कर काफी चालाकी से तहखाना बनाकर शराब तस्करी के लिए ले जा रहा था. तलाशी के दौरान ट्रक से रॉयल ग्रीन व्हिस्की 180 एमएल की 390 कार्टन मिली. प्रत्येक कार्टन में 48 बोतल शराब थी. वहीं व्हिस्की 750 एमएल की 190 कार्टन व 180 एमएल की 48 कार्टन बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि धराये व्यक्ति संजीत कुमार से एक स्काई ब्लू एंड्राइड मोबाइल व दस हजार सात सौ नकद व पूरण मल से कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक एवं उपचालक को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है. पता किया जा रहा है कि यह शराब कहां तथा किसे डिलेवरी करने जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel